पुलिस बनकर की धोखाधड़ी वृद्ध से सोने के आभूषण ठगे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात दो व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक वृद्ध से लाखों रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए। जानकारी के अनुसार, फरियादी सतीश कुमार गुप्ता (66), निवासी एच-05/09 ऋषि नगर, देवास रोड ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 8:15 से 8:20 बजे के बीच वह कोयला फाटक, नगर निगम ऑफिस के सामने से गुजर रहे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और खुद को पुलिस विभाग का बताकर कहा कि इलाके में चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं। अपनी सोने की चीजें जेब में सुरक्षित रख लें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फरियादी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कागज में उनकी एक सोने की चैन (पेंडल सहित), एक सोने का ब्रेसलेट और तीन सोने की अंगूठियां लपेटकर उन्हें वापस थमाईं। जब उन्होंने बाद में चैक किया तो पैकेट में आभूषणों के स्थान पर पांच छोटे पत्थर निकले। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाएंगे। इसी प्रकार नानाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।