स्वर्ण जयंती महोत्सव: यज्ञ और हवन के साथ मंडलेश्वरों के हो रहे प्रचवन

आने वाली पीढ़ी संस्कारित करने के लिए अध्यात्म से जोडऩा आवश्यक: पं. शर्मा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर चिंतामण रोड स्थित श्रीराम वाटिका में 7 दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव में 11 कुंडीय यज्ञ व अन्य धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
यज्ञाचार्य पं. श्रीराम शर्मा के सानिध्य में सुबह 9 से 12, दोपहर 3 से 6 बजे तक सनातन एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए 11 कुंडीय यज्ञ में घी और जौ की आहुतियां दी जा रही है। यज्ञस्थल पर प्रतिदिन दोपहर 1 से 2.30 बजे तक श्री 1008 महामंडेलश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरि महाराज गुरुग्राम (हरियाणा) एवं पं. श्रीराम शर्मा (उज्जैन) अपने अमृत वचनों का श्रद्धालुजन श्रवण कर रहे हैं। पं. शर्मा ने कहा कि पाटीदार समाज द्वारा किए जा रहे यज्ञ विश्व कल्याण की शांति सुख-समृद्धि के लिए है। दान से धन शुद्ध होता है और धन शुद्ध हो तो उससे आया हुआ अन्न शुद्ध होता है,
अन्न शुद्ध हो तो जो उसको ग्रहण करें उसका मन शुद्ध होता है… इसलिए जीवन में हमेशा मनुष्य को अपने धन का कुछ हिस्सा दान अवश्य करना चाहिए। सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन होना सराहनीय है। मनुष्य को हमेशा अध्यात्म एवं धर्म से जुडक़र परिवारों को परिवारजनों को संस्कारित करना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिल सके। 6 दिसंबर को समापन अवसर पर दानदाताओं का सम्मान, पूर्णाहूति एवं भंडारा होगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल गामी, उपाध्यक्ष हेमराज पाटीदार, कोषाध्यक्ष सेठ राधेश्याम पाटीदार, सचिव मनोहरलाल पाटीदार, संयुक्त सचिव नाथूलाल धोल, मांगीलाल पाटीदार, सहसचिव भंवरलाल पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, बापूलाल पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार, मनोहरलाल जस्साखेड़ी, मोहनलाल पाटीदार, दिनेशकुमार, लक्ष्मीचंद्र पाटीदार आदि उपस्थित रहे।