जिस मकान में पूरी तरह शिफ्ट भी नहीं हुए, वहां करोड़ों का माल

अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी में चोरी में उठा अहम सवाल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। यदि आपके पास कुछ लाख की नकद धनराशि है तो उसे आप कहां रखकर सुरक्षित महसूस करेंगे। घर में या बैंक के लॉकर में या खुद ऐसे स्थान पर जहां आप खुद ज्यादा से ज्यादा समय मौजूद रहेंगे। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इंदौर रोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू में हुई चोरी की घटना में ऐसा नहीं है। जिस मकान में गोयल परिवार पूरी तरह से शिफ्ट भी नहीं हुआ था वहां करोड़ों की चोरी होने की जानकारी सामने आई। इस अहम सवाल को बिंदु बनाकर पुलिस अब जांच का दायरा ऐसे लोगों पर केंद्रित कर रही है जिन्हें घर के बारे में पूरी जानकारी हो सकती थी।

सरकारी कामों का ठेका लेने वाले आनंद गोयल के घर पर हुई चोरी की घटना में शुरुआती जांच में करीब 70 लाख रुपए नकद व 80 तोला सोने के आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो फिलहाल पुलिस को गोयल परिवार ने चोरी गए सामान की अधिकृत जानकारी नहीं सौंपी है। अभी तो वे खुद ही हिसाब-किताब लगा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में एक अहम बात सामने आई है। आनंद गोयल खुद इंदौर शिफ्ट हो चुके है। उनके पिता पुरुषोत्तम गोयल और मां बसंत बिहार कॉलोनी के एक घर में किराए के मकान में रहते थे। कुछ महीने पहले ही आनंद गोयल ने अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी में मकान खरीदा था।
बातचीत में यह भी सामने आया कि खुद गोयल परिवार की मुखिया महिला को नई लोकेशन में रहना पसंद नहीं था, यहां तक की गोयल परिवार का पूरा सामान भी बसंत विहार से अमरनाथ एवेन्यू के नए मकान में शिफ्ट नहीं हुआ है। घटना की रात भी वृद्ध दंपत्ति बसंत विहार में अपने पुराने मकान में थे। जिस मकान में घर का सामान भी पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो पाया, खुद आप ज्यादातर समय पुराने बसंत विहार के मकान में बिता रहे हंै तो फिर नए और सूने मकान में लाखों का कैश, करोड़ों की ज्वेलरी असुरक्षित कौन छोड़ सकता है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक चोरी गए सामान की संपूर्ण जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं मिली है। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर इस जांच को आगे बढ़ाया है, इसके अलावा गोयल परिवार के मकान खरीदने के बाद से जितने भी अनजान लोग इस मकान में आए उन सभी की जानकारी भी खंगलवा रहे हंै।








