Advertisement

बिकने के लिए खड़ी कारों से बैटरी-म्यूजिक सिस्टम सहित लाखों का सामान चुरा ले गए

कार से आए थे, लोहे के पतरे फांदकर अंदर घुसे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है और वह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आगर रोड पर चक कमेड़ स्थित उज्जैन कार बाजार शॉप का है जहां लोहे के पतरे फांदकर घुसे अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में आए चोरों ने सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए शॉप में घुसकर महंगे म्यूजिक सिस्टम, बैटरी सहित अन्य सामान चोरी पर हाथ साफ किया।

 

घटना 15 जनवरी की रात करीब 10.30बजे की बताई जा रही है। शॉप मालिक मकसूद खान के अनुसार उन्होंने अपनी शॉप और वर्कशॉप को रोज की तरह रात 8 बजे बंद कर दिया था। रात के समय आसपास का इलाका पूरी तरह सुनसान हो जाता है जिसका फायदा उठाकर तीन से चार अज्ञात चोर शॉप के पीछे लगे पतरे को फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद शॉप में खड़ी कारों में से 10 कारों के कांच फोड़कर म्यूजिक सिस्टम और १३ बैटरी निकाल लिए।

Advertisement

इतना ही नहीं चोर दो टूल बॉक्स, जैक सहित दो सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए। वारदात बेहद शातिर तरीके से अंजाम दी गई जिससे यह साफ होता है कि चोरों को इलाके और शॉप की पूरी जानकारी थी। अगले दिन सुबह जब शॉप पर काम करने वाला कर्मचारी पहुंचा तो उसने चोरी की संचालक मकसूद खान को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर चिमनगंज मंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फिलहाल जांच की जा रही है। चोरी की इस वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

गाड़ी से आए थे चोर
शॉप के पीछे खेत है जहां से चोर गाड़ी से आए। बैक साइड से वह पतरे फांदकर गाडिय़ों पर कूदे जिससे गाडिय़ां डेमेज हुई हैं। इसके बाद उन्होंने कारों के कांच फोड़कर महंगे म्यूजिक प्लेयर पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए।

Advertisement

Related Articles