शासकीय स्कूल की शिक्षिका की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

परिजनों ने कहा…घबराहट हुई तो अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाली शासकीय स्कूल की शिक्षिका की सोमवार शाम तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें प्रायवेट अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के सामने डॉक्टर ने साइलेंट हार्ट अटैक की संभावना जताई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
सेवंती ग्रेवाल पति दीपक ग्रवाल 48 वर्ष निवासी बैकुंठधाम कालोनी मक्सीरोड शासकीय विद्यालय जवासिया में शिक्षिका थीं। सोमवार को अवकाश होने पर वह घर में 12 वर्षीय बेटी आईना के साथ थीं। उनका बेटा शुभम घर के बाहर गया था। शाम को सेवंती ग्रेवाल की अचानक तबीयत बिगड़ी तो बेटी आइना ने शोर मचाकर भाई व आसपास के लोगों को बुलाया। सभी लोग उन्हें प्रायवेट अस्पताल ले गये।
शुभम ने बताया कि एक अस्पताल के डॉक्टर ने मां को मृत घोषित किया तो दूसरे प्रायवेट अस्पताल लेकर गये लेकिन वहां के डॉक्टर ने भी इंकार कर दिया तो जिला चिकित्सालय ले आए। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद सेवंती ग्रेवाल के शव को पीएम रूम में रखवाया और पंवासा थाना पुलिस को सूचना दी। शुभम ने बताया कि उसके पिता ड्राइवर हैं।