Advertisement

ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में आग, समय रहते पाया काबू

सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नागदा। शनिवार देर रात करीब 10.30 बजे ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के केमिकल डिवीजन के एनसी-02 प्लांट की इलेक्ट्रिक केबल में आग लग गई। आग कुछ ही देर में भडक़ उठी और धुएं के गुबार ने पूरे औद्योगिक परिसर को घेर लिया। आंतरिक सुरक्षा टीम व पुलिस ने मामले को संभाला और एक बड़ी घटना टल गई।

रात को जब इंडस्ट्रीज से धुए के गुबार दिखे तो तुंरत सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। कर्मचारी बाहर सुरक्षित स्थान पर आ गए। प्रबंधन ने तुरंत इमरजेंसी कंट्रोल रूम को अलर्ट किया। बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति संभाली। दमकल और फैक्ट्री की आंतरिक सुरक्षा टीम ने एक्शन लेते हुए आग को फैलने से रोक लिया।

Advertisement

गनीमत रही कि आग प्लांट के मुख्य उत्पादन क्षेत्र तक नहीं पहुंची, अन्यथा भारी नुकसान और जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने बताया कि एनसी-02 प्लांट की इलेक्ट्रिक केबल में तकनीकी कारणों से आग लगी थी, जिसे तुरंत कंट्रोल कर लिया गया। स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और सभी यूनिट सुरक्षित हैं।

केमिकल उत्पादन का प्रमुख केंद्र: ग्रेसिम की यह इंडस्ट्री देशभर में केमिकल उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। यहां होने वाली किसी भी गड़बड़ी का असर न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि औद्योगिक उत्पादन श्रृंखला पर भी पड़ सकता है। इस कारण घटना ने उद्योग जगत में भी चिंता बढ़ा दी है।

Advertisement

देरी होती तो विस्फोट भी हो सकता था

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आस-पास की यूनिट्स और रासायनिक टैंकों तक फैल सकती थी, जिससे भयंकर विस्फोट और भारी नुकसान संभव था।

Related Articles