महानआर्यमन सिंधिया बने MPCA के अध्यक्ष

ग्वालियर के सिंधिया घराने की तीसरी पीढ़ी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 29 वर्षीय बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कमान संभाल ली है. इंदौर में एमपीसीए के निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने महानआर्यमन को पदभार ग्रहण कराया. इस दौरान महानआर्यमन के पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, साल 2019 में सिंधिया के समर्थन से वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर MPCA के अध्यक्ष बने थे. अब MPCA अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन सिंधिया एकमात्र उम्मीदवार थे.
MPCA की कमान संभालने वाले वो सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी होंगे. महानआर्यमन के दादा माधव राव सिंधिया और पिता लंबे समय तक ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं.
महानआर्यमन वर्तमान में मध्य प्रदेश लीग (MPL) के अध्यक्ष और ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (GDCA) के उपाध्यक्ष भी हैं.
महानआर्यमन सिंधिया का जन्म 17 नबंवर 1995 को हुआ है. इसके साथ ही वो MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं.










