उज्जैन। जीआरपी ने सीडीआर लोकेशन से शास्त्री नगर में रहने वाले युवक को पकड़कर उसके पास से चोरी का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि गोविंद कतिया पिता रतनलाल निवासी फ्रीगंज शुजालपुर का रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से 15 दिसंबर को मोबाइल चोरी हुआ था।
मामले में केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई थी। मोबाइल की सीडीआर लोकेशन शास्त्री नगर में मिलने पर वहां से राजेश पिता दिनेश सोलंकी 22 वर्ष निवासी कमला नेहरू नगर को पकड़कर उसके पास से चोरी का मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि और भी घटनाओं को खुलासा हो सकता है। ट्रेन में होने वाले मोबाइल चोरी के सुराग भी तलाशे जा रहे हैं।