जीआरपी को आठ दिन बाद भी नहीं मिला महिला का सुराग, तलाश जारी

मामला रेलवे स्टेशन पर 6 माह के बच्चे को छोडक़र जाने का
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर राजस्थान के यात्रियों को बच्चा सौंपकर फुर्र हो गई थी महिला
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर 6 माह के बच्चे को राजस्थान के यात्रियों को सौंपकर भागने वाली महिला का पता अब तक जीआरपी को नहीं चल सका है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो महिला स्टेशन से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने कंट्रोल रूम के कैमरे भी खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। यात्रियों ने बच्चे को जीआरपी के सुपुर्द किया था जिसके बाद उसे मातृछाया को सौंप दिया गया।
दरअसल, घटना 29 जुलाई की है। राजस्थान का एक परिवार महाकाल दर्शन करने के बाद वापस घर जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर टे्रन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक महिला ६ माह के बच्चे को लेकर आई और उनसे वॉशरूम जाने का बोलकर कुछ देर के लिए बच्चे को संभालने का बोलकर चली गई। जब काफी देर तक महिला नहीं लौटी तो उन्होंने बच्चे को जीआरपी को सौंप दिया। पुलिस ने जब स्टेशन पर लगे कैमरे चैक किए तो वह स्टेशन से बाहर जाते दिखी। इसके बाद वह ऑटो में बैठकर रवाना हो गई। हालांकि, 8 दिन बाद भी महिला के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। ना ही यह पता चल सका है कि बच्चा उसी महिला का था या फिर किसी और का।
इनका कहना
अभी महिला का पता नहीं चला है। फुटेज भी धुंधले हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ऑटो, ई-रिक्शा की काफी भीड़ रहती है, ऐसे में वह किस ओर गई, इसकी जानकारी नहीं है। उसकी तलाश की जा रही है।
सोहनलाल पाटीदार
टीआई, जीआरपी