जीआरपी को मिली अज्ञात लाश

उज्जैन। जीआरपी को बीती शाम पार्सल ऑफिस के पास से अज्ञात शख्स की लाश मिली। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7.15 बजे पार्सल ऑफिस के पास प्याऊ के समीप नागदा की ओर एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद लाश को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच है। उसने ब्लू पेंट, व्हाइट शर्ट और हॉफ ग्रे स्वेटर पहन रखी है। उसके पास से ना तो मोबाइल मिला है और ना ही पहचान के कोई दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत
उज्जैन। विजयागंज मंडी निवासी महिला की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि बेटा व उज्जैन निवासी ननद घायल है। मृतका अनिता पति सत्यनारायण गेहलोत (24) मंगलवार शाम बेटे शैलेंद्र, ननद निर्मला पति संदीप निवासी भेरूनाला उज्जैन के साथ हाट बाजार करने पास के गांव आगरोद गए थे। तीनों बाइक से गए थे और बाइक शैलेंद्र चला रहा था। लौटते वक्त करीब 6.30 बजे हैबदपुरा के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें अनिता की मौत हो गई और शैलेंद्र व निर्मला घायल हो गए। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अनिता का शव बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मोटर चालू करते वक्त खेत में करंट से मौत
उज्जैन। मंगलवार शाम एक युवक की मोटर चालू करते वक्त कुए पर करंट लगने से मौत हो गई। घटना पानबिहार के पास स्थित सुतारखेड़ा गांव की है। गांव अनिल पिता श्यामलाल बंजारा (24) शाम करीब ६ बजे खेतों में पानी देने के लिए कुए पर मोटर चालू करने गए था। उसी दौरान यह हादसा हुआ। काफी देर तक अनिल नहीं लौटा तो वहां मौजूद उसका चाचा रमेश उसे देखने कुए पर पहुंचा तो वहां उन्हें अनिल जमीन पर अचेत पड़ा मिला। उसे लेकर चरक अस्पताल लाए जहां देर रात अनिल का निधन हो गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।









