Advertisement

गुड्डू कलीम की होटल प्रेसिडेंट और ब्लू स्टार सील

मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

थाना नीलगंगा, महाकाल क्षेत्र अंतर्गत हरिफाटक चौराहे स्थित मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील

 

दिनांक 11.10.2024 को नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत वज़ीर पार्क कॉलोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम पिता वज़ीर के निवास पर संपत्ति विवाद को लेकर उनके परिवारजनों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।प्रथम दृष्ट्या मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों में पुलिस द्वारा सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

Advertisement

मृतक कलीम पर पूर्व में 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज होने व संपत्ति विवाद में हुई हत्या को देखते हुए मृतक व प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपिगणों की संपत्ति की जाँच की जा रही हैं, जाँच उपरांत थाना नीलगंगा क्षेत्रंतार्गत हरिफाटक स्थित होटल प्रेसिडेंट एवं बेगमबाग महाकाल रोड स्थित होटल ब्लू स्टार को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अवैध आधिपत्य होने पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया हैं।

Advertisement

Related Articles