Advertisement

अतिथि शिक्षक ने छात्र को पीटा एक्सीलेंस प्रबंधन ने किया बर्खास्त

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में जमकर हंगामा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शास्त्रीनगर स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कक्षा 11वीं के एक छात्र को अतिथि शिक्षक ने बुरी तरह पीट दिया। इस बात की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो स्कूल पहुंचकर उन्होंने बवाल कर दिया। आखिर में प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को पढ़ाई में अव्वल माना जाता है। सख्त अनुशासन के बीच यहां विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। यहीं कारण है कि इस स्कूल का रिजल्ट अव्वल रहता है।

बताया जा रहा है कक्षा 11वीं के कामर्स संकाय में पढऩे वाले एक छात्र ने परिषद कार्यकर्ताओं को प्रताडऩा की शिकायत की थी। उसके अनुसार अतिथि शिक्षक सुबोध जैन उसके साथ बुरा बर्ताव करते हैं और मारपीट भी करते हैं। स्कूल प्रबंधन तक सुनवाई नहीं होने पर उसने परिषद कार्यकर्ताओं को सूचना दी थी। परिषद के तुषार रघुवंशी के नेतृत्व में गई टीम ने यहां नारेबाजी की और शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग की। करीब दो घंटे तक चले बवाल के बाद स्कूल प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक सुबोध जैन की सेवाएं समाप्त कर दी। प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने बताया कि अतिथि शिक्षक के खिलाफ बुरे बर्ताव की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया। परिषद के महानगर मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि शिक्षक का बर्ताव विद्यार्थी के साथ ठीक नहीं था। ऐसे में विरोध किया गया।

Advertisement

बर्खास्तगी के बाद कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन करीब २ घंटे तक चला। आखिर में प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक को जैसे ही हटाने का फैसला लिया, परिषद कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने विद्यालय परिसर में भारत माता की जय के नारे लगाए।

Advertisement

Related Articles