100वें जन्मदिन पर गूंजे मो. रफी के गीत

उज्जैन। ऑनेस्टी म्यूजिक़ल एकेडमी के तत्वावधान में पाश्र्व गायक मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति कालिदास अकादमी में दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम में एकेडमी के सिंगर सपना बारोड़, प्रकाश वर्मा, ललित भावसार, अरुण पाटीदार, करुणा भावसार, उषा भावसार, अंशिता कानूनगो, आशासिंह चौहान, राजेश पलोड़, अनामिका शुक्ला, अभिषेक भावसार, पूनम नामदेव, वेदांत उपाध्याय, पवन पाटीदार, तुषार वर्मा आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति कलावती यादव, विशेष अतिथि डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं यू. एस. छाबड़ा, खोजेमा रंगवाला, छत्रीचौक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बंबीवाल रहे। अंशिता कानूनगो एवं तुषार वर्मा को बेस्ट सिंगर खिताब देकर राशि मोमेंटो एवं गिफ्ट दिया। जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए। संचालन सिंगर आशु नागर ने किया। आभार अनिल भावसार ने माना।