तारक मेहता के टप्पू भस्मारती में हुए शामिल बाबा महाकाल के दर्शन किए

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चर्चित टप्पू का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता नीतिश भलूनी ने बुधवार सुबह भस्मारती में शामिल हुए और भगवान श्री महाकाल की पूजा-अर्चना की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीतिश ने नंदी हाल से भस्मारती दर्शन किया और भगवान महाकाल के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने नीतीश का स्वागत किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा आज मैं धन्य हो गया, मेरे सारे तनाव दूर हो गए, खुद को तनाव से मुक्त, काफी हलका महसूस कर रहा हूं। साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन हुए हैं, ऐसा लगा रहा है मानों बाबा महाकाल ने स्वयं गोद में लेकर मेरी सारी तकलीफें दूर कर दी।
2021 से कॅरिअर की शुरुआत
मुंबई में जन्मे नीतीश भलूनी की उम्र 27 वर्ष है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत थिएटर से की थी। साल 2023 में वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े और टप्पू का किरदार निभाया। इसके पहले टप्पू की भूमिका में लंबे समय तक भव्य गांधी व उनके बाद राज अंतकत ने निभाई। इनके बाद से नीतिश इस भूमिका में हैं। इससे पहले नीतीश भलूनी, साल 2021 में ऑन एयर हुए टीवी सीरियल मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे। इस सीरियल में नीतीश ने सारांश का किरदार निभाया था। नीतीश का किरदार काफी छोटा था। इसी बीच नीतीश ने एक वेब सीरीज चिडिय़ा उड़ भी की जो प्राइम पर स्ट्रीम हुई। जैकी श्रॉफ की इस वेब सीरीज में वो कपिल के कैरेक्टर में नजर आए।









