हनुमान नाका चौराहा पर 74 वर्षीय वृद्ध से हफ्तावसूली

By AV News

घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा के कांच फोड़े

उज्जैन। एक बदमाश ने हनुमान नाका चौराहा पर रविवार शाम उत्पात मचाते हुए वृद्ध से शराब पीने के 500 रुपए मांगे और रुपए नहीं देने पर मारपीट की। वहीं खड़े ई रिक्शा के कांच फोड़ दिए। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मंछामन गणेश कालोनी निवासी 74 वर्षीय ओमप्रकाश पिता गोवर्धनलाल जोशी हनुमान नाका चौराहा से जा रहे थे तभी लक्की ठाकुर नामक बदमाश ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर लक्की ने उन्हें मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। यहीं स्थित सांची पाइंट के पास खड़ी ई रिक्शा के कांच भी बदमाश ने फोड़े। वाहन मालिक शिवाजी नगर निवासी गणेश वर्मा पिता मोहनलाल ने लक्की के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Share This Article