Advertisement

केदारनाथ की तर्ज पर MP में भी शुरू होगी हेली सेवा

जारी किया टेंडर, जुलाई में खुलने की उम्मीद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पर्यटन विभाग ने योग्य कंपनी का चयन करने के लिए बढ़ाया कदम

उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडव, बुरहानपुर और भोपाल को जोडक़र बनाई योजना अक्षरविश्व न्यूज

Advertisement

उज्जैन। केदारनाथ धाम की तर्ज पर मध्यप्रदेश में हेली सेवा शुरू करने के लिए सरकार ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अब पर्यटन विभाग और टूरिज्म बोर्ड ने योजना तैयार की है। योग्य कंपनी का चयन करने के लिए रिक्वेस्ट प्रपोजल टेंडर जारी कर दिया गया है। 10 जुलाई तक इसकी डेडलाइन तय की गई है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और बुरहानपुर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह टेंडर लगाया गया है। इस योजना में राजधानी भोपाल को भी खास तौर से जोड़ा गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो आने वाले छह माह में ही हेली सेवा शुरू हो सकती है।

Advertisement

इससे श्रद्धालु हेलिकॉप्टर से महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकेंगे और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही महेश्वर के घाट, मांडव और बुरहानपुर के ऐतिहासिक किले भी देख सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। उनके नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले साल 16 जून को उज्जैन-ओंकारेश्वर हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था। अब उसी मॉडल को प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर लागू किया जा रहा है। अभी इन तीर्थ स्थलों तक पहुंचने के लिए लोग रेल, बस या निजी वाहनों का सहारा लेते हैं लेकिन आने वाले समय में इन सभी विकल्पों के साथ सस्ती हवाई सेवा भी एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आएगी।

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की मिलेगी सुविधा

मध्यप्रदेश सरकार का मानना है कि इस योजना के लागू होने से न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।हवाई सुविधा से इन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार, होटल इंडस्ट्री, टूर गाइड और परिवहन जैसे क्षेत्रों में नए अवसर मिलेंगे। आने वाले सिंहस्थ में लोगों को इस सेवा से बड़ी सुविधा मिलेगी।

Related Articles