शिवधाम कॉलोनी में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घुसे, दो बाइक चुरा ले गए

By AV News 1

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र की शिवधाम कॉलोनी में आधा दर्जन चोर घुसे। दो बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में आवेदन लेकर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे शिवधाम कॉलोनी में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखे हैं। कॉलोनी में रहने वाले दो लोगों ने बाइक चोरी के शिकायती आवेदन थाने में दिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी करने वाले संभवत: पारदी अथवा कंजर हो सकते हैं।

समाधि की दानपेटी तोडक़र चोरी

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित समाधी पर लगी दानपेटी के बीती रात अज्ञात बदमाश ने ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इंदौर बायपास रोड निवासी रवींद्र उर्फ शांतिनाथ पिता बिलासराम ने यहां स्थित गेहरे पीर की समाधि पर लगी दानपेटी तोडक़र चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रवींद्र ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी की रात 1 से 1.30 बजे के बीच एक बदमाश समाधि पर पहुंचा। उसने सरिए से दानपेटी का ताला तोड़ा। आवाज सुनकर नींद से जागा और शोर मचाया तो बदमाश भाग निकला।

Share This Article