हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ आज, कितनी बजे होगा, तय नहीं

95 फीसदी दुकानें आवंटित, बाकी के लिए व्यापारी करते रहे इंतजार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। जिस हस्तशिल्प मेले की ख्याति पूरे शहर में मशहूर है, उसका शुभारंभ प्रस्तावित तिथि से एक दिन बाद बुधवार को होगा। शुभारंभ कितनी बजे होगा, इस पर जिला पंचायत में सुबह तक मंथन जारी था। उधर, मेले में 95 प्रतिशत दुकानों का आवंटन हो गया लेकिन शेष 5 प्रतिशत के लिए व्यापारी इंतजार करते रहे। उन्हें शुभारंभ से पहले दुकान सजाने की जल्दी थी इसलिए वे यहां से वहां चक्कर लगाते रहे।

दरअसल, इस बार मेले की शुरुआत देव प्रबोधिनी एकादशी को होने वाली थी लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा बुधवार को शुभारंभ होगा लेकिन सुबह भी पूरी तरह से दुकानों का आवंटन नहीं होने कई दुकानें खाली पड़ी थीं। सामान जमाने के लिए कुछ व्यापारी इंतजार कर रहे थे तो जिन्हें आवंटन हो चुका था वह अपने सामान का बढिय़ा डिस्प्ले हो, इसकी तैयारियों में जुटे थे।
एक माह से चल रहीं तैयारियां
मेले की तैयारियां करीब एक माह से चल रही हैं। इस बार प्रदर्शनी लगने के कारण कालिदास अकादमी का ‘ए’ ब्लॉक जिला पंचायत को नहीं मिला। इससे मेले का स्वरूप भी छोटा हो गया है, बावजूद इसके शुभारंभ के दिन तक दुकानों का आवंटन पूरी तरह से नहीं हो सका। ऐसे में व्यापारी परेशान होते रहे।
मेले का समय दोपहर 2 बजे से
हस्तशिल्प मेले का शहरवासियों में जबर्दस्त क्रेज है। शुभारंभ से लेकर अंतिम दिनों तक इसमें जबर्दस्त भीड़ रहती है। शॉपिंग के लिए यह बेहतर अवसर होता है जहां विभिन्न राज्यों की वस्तुएं एक ही जगह मिल जाती हैं। इस बार मेले का समय दोपहर 2 से रात 10:30 बजे तक रहेगा।
मंगलवार को मेले का शुभारंभ नहीं हुआ, आज होगा। कितनी बजे होगा, यह अभी फाइनल किया जा रहा है। मेले में 95 प्रतिशत दुकानें आवंटित हो चुकी हैं, शेष को आज आवंटन कर दिया जाएगा।- अजय भालसे, परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत









