हनुमान अष्टमी: मंदिरों में आकर्षक सजावट, भजनों के साथ दिनभर गूंजीं हनुमान चालीसा की चौपाइयां

नासै रोग हरै सब पीरा…जपत निरंतर हनुमत बीरा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। हनुमान अष्टमी के अवसर पर शहर में कई जगह हनुमान मंदिरों पर भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमानजी का चोला चढ़ाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में सजावट की गई। दिनभर भगवान श्रीराम एवं पवन पुत्र हनुमान की भक्ति पर आधारित भजन गुंजायमान होते रहे। हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे और रात तक सिलसिला जारी रहा।

बालाजी हनुमान का आकर्षक श्रृंगार – भर्तृहरि गुफा के समीप स्थित बजरंग घाट पर बालाजी हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात पूजन पाठ कर महाआरती की गई। इस अवसर पर किशोर कुमार भाटी, नरेंद्र शर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, धु्रव जायसवाल, शुभम पुरिया, मुकेश भाटी, बंटी भाटी, शिवम भाटी, विनायक भाटी, पुष्पेंद्र भाटी, माधव, पीयूष, अनय आदि उपस्थित थे। जानकारी प्रदीप भाटी ने दी।

advertisement

प्रसादी ग्रहण- श्रीराम के दास हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में श्रीराम के दास हनुमान मंदिर पर महाआरती की गई। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पुल के समीप स्थित मंदिर पर प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन एवं महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाता है। महा आरती के पश्चात भंडारा शुरू हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने महाप्रसादी ग्रहण की। यह जानकारी मंडल प्रमुख लखन परमार ने दी।

हलवे का भोग लगाया- फ्रीगंज स्थित श्री अखण्ड ज्योति हनुमान मंदिर पर बाबा का विशेष श्रंृगार कर महाआरती की गई। वहीं सवा क्ंिवटल मूंग के हलवे का भोग लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रकटेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर अति प्राचीन हनुमानजी की मूर्ति स्थापित है। जहां हनुमान अष्टमी के अवसर पर सुबह सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ एवं सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन किए।

advertisement

108 हनुमान दर्शन यात्रा निकली
हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर 108 हनुमान मंदिर दर्शन यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक विवेक यादव ने बताया कि निकास चौराहे से शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय की उपस्थिति में यात्रा प्रारंभ हुई। जो अवंतिपुरा, अंकपात मार्ग, पिपलीनाका, नयापुरा, अब्दालपुरा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट, दानीगेट, ढाबा रोड, कार्तिक चौक, सिंहपुरी, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, सतीगेट, कंठाल, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुर गंज, क्षीरसागर, सुदामा नगर होते हुए देवास गेट स्थित पुराने माधव महाविद्यालय पर पहुंची। यहां अरुण वर्मा के सानिध्य में बाल हनुमान की महाआरती कर यात्रा का समापन हुआ।

सुंदरकांड, हवन पूजन- आदि गौड़ समाज ट्रस्ट रामघाट स्थित बालाजी की बगीची में सुंदर काण्ड, पूजन हवन कर हनुमान अष्टमी का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रवण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वरों ने की महाआरती- कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा में स्थित स्वयूं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान ने हनुमान अष्टमी पर सालंगपुर गुजरात के प्रसिद्ध श्री कष्टभंजन हनुमान के स्वरूप में सजकर दिव्य दर्शन दिए। श्री वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज ने बताया वीर हनुमान को 56 तरह के पकवानों, 11 प्रकार के फलों का महाभोग अर्पण किया गया। राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, इंदौर के प्रसिद्ध गज शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज एवं निर्मोही अखाड़ा दादूराम आश्रम उज्जैन के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु आदि ने महाआरती की। पूजन पंडित मदन गुरु के आचार्यत्व में 11 पंडितों ने कराया।

Related Articles

close