एक स्वर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

1008 हनुमान ध्वजों की महाआरती
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शनिवार को सर्व सनातनी भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर १००८ ध्वजों का पूजन कर महाआरती की गई। इन ध्वजों को जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में स्थापित किया जाएगा।

इंदौर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में यह कार्यक्रम सर्व सनातनी संस्था ने आयोजित किया था। जिसमें राम धुन के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके साथ ही 1008 हनुमान मंदिरों के ध्वजों की महाआरती भी की गई। आयोजन को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड पर विशाल डोम का निर्माण किया गया था।
आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चावड़ा एवं दुर्गेश नंदिनी शर्मा ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के लिए सुबह से ही लोग एकत्रित होना शुरू हो गए थे। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद 1008 हनुमान ध्वज की महाआरती की गई। यह ध्वज जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं जिसमें प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की गाथा का नाट्य मंचन लोगों ने पसंद किया। भाव मंत्र संस्था की प्रमुख डॉ. भावना जोशी ने अपनी टीम के साथ सुमधुर राम नाम धुन पेश की।
हर गांव में बनेगा हनुमान चालीसा शक्ति केंद्र
चावड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में हर गांव में हनुमान चालीसा शक्ति केंद्र की स्थापना घोषणा भी की गई। ताकि धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके।








