Happy Friendship Day 2021:तेरे जैसा यार कहाँ…..कहां ऐसा याराना…

By AV NEWS

तेरे जैसा यार कहाँ………..
                  कहां ऐसा याराना……

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2021) हर वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस दिन लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और घूमने जाते हैं. दोस्तों के बीच इस दिन का खास महत्व हैं. जिस तरह पिता के लिए फादर्स डे और मां के लिए मदर्स डे समर्पित होता है उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को कार्ड , फूल , चॉकलेट आदि देते हैं.

सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था. हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने अंतत: 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया. भारत में, हालांकि, यह आमतौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. 1998 में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नैन अन्नान ने यूएन में विनी द पूह को मित्रता के वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया..

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था. हालांकि, भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है…

Friendship Day 2021  पर अक्षरविश्व & AVNEWS द्वारा Photo कांटेस्ट रखा गया था . इस Photo कांटेस्ट में हमे कई फोटो प्राप्त हुए .इन में से कुछ चुनिंदा फोटो को वेबसाइट में स्थान दिया गया है।

[rl_gallery id=”233282″]

Share This Article