हरिफाटक ब्रिज की तीन भुजाएं होंगी चौड़ी!

सिंहस्थ 2028 की तैयारी : रेलवे के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन, तैयार होगी डीपीआर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर के सबसे महत्वपूर्ण हरिफाटक रेलवे ओवर ब्रिज के चौड़ीकरण की तैयारी तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग सेतु के अधिकारियों ने मंगलवार को ब्रिज का ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर लिया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। संभावना यह उभरी है कि तीन भुजाओं का ही चौड़ीकरण किया जा सकता है।

सिंहस्थ की दृष्टि से हरिफाटक ब्रिज उज्जैन का सबसे महत्वपूर्ण ब्रिज है। कुंभ महापर्व में आने वाली भीड़ का दबाव इसी पर सबसे ज्यादा रहेगा। महाकाल मंदिर जाने के लिए भी यह ब्रिज मायने रखता है। आने वाले सिंहस्थ 2028 की ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार इसे लेकर संजीदा है और चौड़ीकरण की तैयारी की जा रही है। इसके चौड़ीकरण पर आने वाले खर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार प्रोजेक्ट को मंजूरी देगी।
ब्रिज की भुजाओं को 15 मीटर चौड़ा करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। मंगलवार को रेलवे के इंजीनियरों की टीम शहर आई और उसने पीडब्ल्यूडी ब्रिज के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। टीम ने फिलहाल इंदौर गेट और गदापुलिया तरफ की भुजा का इंस्पेक्शन नहीं किया है।
रेलवे अभी इस भुजा को छोड़कर केवल तीन भुजाओं के चौड़ीकरण पर ही सहमत हुई है। गदा पुलिया और इंदौर गेट तरफ रेलवे कोई जोखिम लेना नहीं चाहती। शेष तीन भुजाओं के चौड़ीकरण के लिए ही उसने इंस्पेक्शन केंद्रित किया है। रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर ही ब्रिज चौड़ीकरण की योजना तैयार हो सकेगी। तीन भुजाओं के चौड़ीकरण से भी सिंहस्थ में क्राउड कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
फ्रीगंज ब्रिज का टेंडर अब तक मंजूर नहीं…
फ्रीगंज में पुराने ब्रिज के समानांतर नया ब्रिज बनाने की योजना है, लेकिन इसका टेंडर अब अधर में पड़ा हुआ है। उज्जैन । मुख्यालय से इसे भोपाल मुख्यालय भेजा जा चुका है, लेकिन टेंडर की तकनीकी बीड खुलने के बाद भी यह ओपन नहीं हो सका है। इसके तकनीकी विषयों पर रेलवे के साथ समन्वय बनाने का काम जारी होने से टेंडर पर निर्णय नहीं हो पा रहा।
ब्रिज के समीप कारोबारियों में हलचल
ब्रिज चौड़ीकरण की तैयारी से ब्रिज के आसपास कारोबारियों में हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि चौड़ीकरण के लिए होटल, दुकान और मकानों का अधिग्रहण करना पड़ेगा। इस पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
उज्जैन का यह एकमात्र ब्रिज है, जिसकी चार भुजाएं हैं।
यह इंदौर रोड, रेलवे स्टेशन, महाकाल लोक और महाकाल मंदिर तथा गोपाल मंदिर को जोड़ता है।
ब्रिज की इंदौर रोड और त्रिवेणी संग्रहालय तरफ लेग की चौड़ाई सिर्फ 12 मीटर है।
इन भुजाओं की लंबाई 840 मीटर है।
इनको 24 मीटर करने की योजना है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा।
ज्वाइंट इंस्पेक्शन में ब्रिज को 15 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है।
एस्टीमेट बन रहा है
हरिफाटक ब्रिज चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। रेलवे द्वारा भी इसका सर्वे कर लिया गया है।-नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर









