जल्द ही सिक्सलेन होगा हरिफाटक ओवरब्रिज, 156 करोड़ का टेंडर लगा

महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार तक सरपट पहुंचेगी गाडिय़ां, जल्द शुरू होगा काम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। दीपावली का त्योहार निकलते ही सिंहस्थ पर सरकार ने फोकस कर लिया है। बड़े प्रोजेक्ट के काम अब रफ्तार से दौड़ते नजर आएंगे। हरिफाटक ओवरब्रिज के पैरेलल नया फोरलेन ब्रिज बनाकर इसे सिक्सलेन करने की तैयारी तेज हो गई है। एमपीआरडीसी ने 156 करोड़ रुपए का टेंडर लगा दिया है, जो इसी माह खुल जाएगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इसे बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
यह ब्रिज 980 मीटर यानी 3215 फीट से ज्यादा लंबा होगा। इसे हरिफाटक चौराहे से महाकाल मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार नीलकंठ द्वार तक बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (एमपीआरडीसी) को इसे बनाने का जिम्मा सौंपा गया है, जिसने लंबी कवायद के बाद आखिरकार इसे बनाने का टेंडर जारी कर दिया है। यह ब्रिज सिंहस्थ 2028 में सबसे ज्यादा उपयोगी होगा।
इंदौर से आने वाली भीड़ का दबाव भी इसी ब्रिज पर ज्यादा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। एमपीआरडीसी ने डीपीआर फाइनल कर 156.5 करोड़ का टेंडर लगाया है, जिसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है और 30 को ओपन कर ठेकेदार कंपनी का चयन कर स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें करीब एक से दो माह का समय लगने की संभावना है। इसके बाद काम रफ्तार पकड़ेगा।
हाट बाजार के ऊपर से गुजरेगा, मौजूदा ब्रिज होगा वन वे
नया फोरलेन ब्रिज महाकाल महालोक साइड में जिला पंचायत के हाट बाजार के ऊपर से बनाया जाएगा। यह हरिफाटक चौराहा से शुरू होगा और नीलकंठ द्वार को जोड़ेगा। इसके लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा और अवैध निर्माण भी हटाए जाएंगे। ब्रिज की एक ब्रांच गऊघाट फिल्टर प्लांट तरफ भी बनाई जाएगी। इससे लोग आसानी से बडऩगर रोड तरफ आ जा सकेंगे। वर्तमान ब्रिज को वन वे किया जाएगा।
भव्य नज़ारा दिखाई देगा
हरिफाटक ओवरब्रिज के सिक्सलेन बनते ही पूरे क्षेत्र का भव्य दृश्य दिखाई देगा। हरिफाटक से चिंतामन गणेश मंदिर रोड को फोरलेन बनाने का काम पीडब्ल्यूडी ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। इसके अलावा हरिफाटक चौराहा से वाकणकर ब्रिज होकर जाने वाली रोड को भी फोरलेन किया जा रहा है। ब्रिज सहित पूरा मार्ग फोरलेन होने से ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा।
टेंडर लग गया है जल्द होगी प्रक्रिया
हरिफाटक चौराहा से नीलकंठ द्वार तक 980 मीटर लंबा अतिरिक्त फोरलेन ओवरब्रिज बनाने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
विजयसिंह, संभागीय महाप्रबंधक एमपीआरडीसी, उज्जैन










