Advertisement

फोरलेन ब्रिज बनने से सिक्सलेन हो जाएगा हरिफाटक ओवरब्रिज

डीपीआर तैयार, टेंडर लगाने की तैयारी एक ब्रांच चिंतामन रोड तरफ निकलेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। हरिफाटक ओवरब्रिज के समानांतर फोरलेन ब्रिज बनने से मौजूदा ब्रिज सिक्सलेन बनने का रास्ता भी पूरी तरह साफ हो गया है। इससे क्षेत्र में हलचल भी शुरू हो गई है, क्योंकि कई मकान और होटलें प्रभावित हो सकती हैं। इसकी डीपीआर फाइनल हो गई है और जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। एक ब्रांच चिंतामन मंदिर रोड तरफ भी निकाली जाएगी।

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार सिंहस्थ 2028 की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गई है। कैबिनेट ने हरिफाटक फोरलेन ब्रिज के लिए 371 करोड़ रुपए की मंजूरी देकर यह साफ कर दिया है कि शहर विकास के लिए सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। इसे बनाने का जिम्मा एमपीआरडीसी उज्जैन संभाग को सौंपा गया है, जिसने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। अब जल्द ही टेंडर जारी कर एजेंसी तय की जाएगी।

Advertisement

टेंडर की शर्तें आदि तय करने का काम चल रहा है। इस ब्रिज के बनने से इंदौर से महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार तक वाहन तेज रफ्तार से आ जा सकेंगे। अभी ओवरब्रिज के नीचे इंदौर रोड तरफ चौराहे पर ट्रैफिक जाम के हालात ज्यादा बनते हैं। यह समस्या भी दूर हो जाएगी। इसके लिए ब्रिज की एक और ब्रांच बनाई जाएगी, जो गऊघाट फिल्टर प्लांट की तरफ नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेंटर के पास तक होगी। डीपीआर में इसका प्रावधान भी किया गया है।

नई ब्रांच बनेगी टेंडर जल्द
हरिफाटक ओवरब्रिज के पास नया फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर लगा दिया जाएगा। ब्रिज की एक ब्रांच चिंतामन मंदिर रोड तरफ भी बनाने की योजना है।
विजय सिंह, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी उज्जैन

Advertisement

Related Articles