तुड़ाई शुरू हो गई, अफसर करोड़ों के वाहन-मशीनों को संभाल नहीं पा रहे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित भवनों को तोडक़र मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण होना है। ठेकेदार ने भवनोंं को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने भवनों में रखी लाखों की मशीनें और वाहनों को सुरक्षित जगह शिफ्ट नहीं किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ठेकेदार ने अस्पताल भवन की पुरानी बिल्डिंग को आधे से अधिक तोडक़र काम रोक दिया गया। उसका कहना है कि यहां लगी लिफ्ट को हटाया जाना है। सीएमएचओ इस लिफ्ट का क्या उपयोग करना है इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिख चुके हैं लेकिन निर्णय नहीं हो पाया। इसी तरह सेठी बिल्डिंग, जहां डॉक्टर्स ओपीडी संचालित होती थी वहां टीबी बीमारी की जांच की मशीन रखी हैं। इन मशीनों की कीमत लाखों में बताई जाती है।
इन्हें भी अब तक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया है। वहीं पोस्टमार्टम रूम के सामने आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस व अस्पताल के चार पहिया वाहन खड़े हैं जिन्हें हटाया जाना है। ठेकेदार ने पीएम रूम के आसपास के सभी निर्माण जमींदोज कर दिए गए हैं लेकिन इन वाहनों को अब तक यहां से हटाया नहीं गया है।
वाहनों के पुर्जे हो गए चोरी
एंबुलेंस सहित अन्य चार पहिया वाहनों को छोटी मोटी खराबी आने के बाद पीएम रूम के सामने खाली जगह पर रख दिया गया था। इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक है। खास बात यह कि मारूति वैन, कार, मिनी बस जैसे वाहनों के कीमती पुर्जे चोर निकालकर ले गए हैं जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को भी नहीं। उक्त वाहनों का अब इंजन और स्ट्रक्चर ही बचा है जिसे हटाने पर अफसर ध्यान नहीं दे रहे।