हरियाणा की महिला 3 बच्चों के साथ शिकायत करने थाने पहुंची

थम नहीं रही होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकालेश्वर भक्त निवास सहित शहर के प्रमुख होटल, लॉज, धर्मशाला के नाम से ठगों ने फर्जी वेबसाइट बना ली है। देश-विदेश में बैठे लोग उज्जैन आने से पहले होटल, लॉज, धर्मशाला गूगल पर ऑनलाइन सर्च करते हैं। इसी दौरान ठगों द्वारा रूम बुक करने के नाम पर ठगी की जाती है। शुक्रवार सुबह ऐसी ही शिकायत लेकर एक महिला महाकाल थाने पहुंची।
महेन्द्रगढ़ हरियाणा में रहने वाली शकुंतला पति अनिल कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उन्हें बच्चों के साथ उज्जैन आना था। इसके लिए गूगल पर होटल सर्च की। महाकाल भक्त निवास के नाम से होटल मिली। उस पर लिखे मोबाइल नंबर 8349780582 पर संपर्क किया। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार बताया। भक्त निवास में डबल बेड रूम का चार्ज 1325 रुपए बताया और कहा कि रूम बुक करने के लिए अभी ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। रवि ने उनके व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा।
महिला उसकी बातों में उलझ गई और बिना देरी किए तत्काल क्यूआर कोड स्कैन कर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद रवि का फोन आया। उसने ट्रंोजेक्शन कंपलीट नहीं होने की जानकारी दी और कहा कि दुबारा रुपए भेजो। शकुंतला ने दुबारा रुपए ट्रांसफर किए। इस प्रकार दो बार में 2650 रुपए भेजे। रवि ने उनसे कहा कि आपका रूम बुक हो चुका है।
कर्मचारियों ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते
शकुंतला ने बताया कि सुबह तीन बच्चों के साथ ट्रेन से उज्जैन आई। आटो से भक्त निवास गई। वहां मौजूद कर्मचारियों को रूम बुक होने की जानकारी दी। कर्मचारियों ने कहा कि आपके द्वारा हमारे यहां कोई रूम बुक नहीं कराया गया है। ऑनलाइन सर्च किए मोबाइल नंबर से आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। शकुंतला यहां कर्मचारियों से बातचीत कर ही रही थीं तभी मुंबई से आए दंपत्ति भी ऑनलाइन ट्रंाजेक्शन कर रूम बुक होने की बात कहने लगे। सभी को कर्मचारियों ने बताया कि आप संबंधित मोबाइल संचालक के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत करें।