Advertisement

हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस के 6 बाग़ी विधायक अयोग्य करार, सदस्यता रद्द

हिमाचल में कांग्रेस सरकार में मचा घमासान थम नहीं रहा है।प्रदेश के स्पीकर सतपाल पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कहा कि दल-बदल कानून के तहत 6 माननीय विधायकों के खिलाफ शिकायत विधायक और मंत्री हर्ष वर्धन जी के माध्यम से हमारे सचिवालय को मिली. जिसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और अपना फैसला सुनाया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

स्पीकर ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि विधायकों ने चुनाव तो कांग्रेस पार्टी से लड़ा, लेकिन पार्टी का व्हिप उल्लंघन किया. लेकिन वोट नहीं दिया. मैंने सभी पक्षों को सुना. मेरे ऑर्डर के 30 पेज है. माननीय इस मामले पर पूरी सुनवाई की. मैंने दोनों पक्षों को पूरी तरह सुना. ‘ जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है उनके नाम सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो, इंदर दत्त लखनपाल हैं.

 

हिमाचल कांग्रेस सरकार में आए संकट को दूर करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने 2 ऑब्जर्वर भेजे हैं। इनमें हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार शिमला में हैं। उन्होंने देर रात तक शिमला में विधायकों की नब्ज टटोली। वे आज अपनी रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को भेजेंगे। इसके आधार पर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई फैसला संभव है।

Advertisement

वहीं, सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव तक सुखविंदर सुक्खू अपने पद पर बने रहेंगे। कांग्रेस हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल ऐसा लग रहा है कि हिमाचल सरकार पर संकट टल गया है।

Advertisement

Related Articles