काला लिबास पहने अपने अनोखे लुक में नजर आए
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हिंदी फिल्मों में खलनायक के रोल से रूपहले पर्दे पर दहशत फैलाने वाले बीते दौर के ख्यात एक्टर रंजीत रविवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। काले कपड़ों में अपने वही पुराने लुक में नजर आए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजन किया जिसे पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने संपन्न करवाया। इस दौरान दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया। मंदिर परिसर के बाहर भी उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई।