Advertisement

हॉकी स्टेडियम की सौगात

बैडमिंटन स्पर्धा में सीएम ने कहा- उज्जैन में बन रहा हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, 50 करोड़ हो चुके हैं स्वीकृत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार सुबह करीब 11.40 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन खेल स्पर्धा में पहुंचे और खिलाडिय़ों से चर्चा की। यहां उन्होंने कहा कि उज्जैन में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाएंगे। इसके लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व निगम सभापति कलावती यादव और संगठन के पदाधिकारी भी साथ थे। यहां बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव, सचिव अनुराग शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद दोपहर 3 बजे सीएम कालिदास अकादमी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 118 करोड़ रुपए से बनने वाले 8 ब्रिज के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

आज फाइनल
बैडमिंटन स्पर्धा में आज फाइनल मुकाबले होंगे। दोपहर बाद कुल 10 मैच खेले जाएंगे जिसके आधार पर हर वर्ग से 10 विजेता और 10 उपविजेता घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल से भी मिले डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह उज्जैन की बेटी फेमिना मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल ने सौजन्य भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Related Articles