होली स्पेशल: इंदौर-हावड़ा के समय में किया बदलाव

By AV News

खबरें रेलवे और यात्रियों की सुविधाओं की…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-हावड़ा होली स्पेशल के तीन-तीन फेरे का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के पूर्व में तय समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य इंदौर हावड़ा के मध्य दोनो दिशाओं में तीन-तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा इंदौर स्पेशल के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है।

यह गाड़ी हावड़ा से रविवार को 11.05 बजे चकलर रतलाम मंडल के शुजालपुर (13.57/13.59,सोमवार), उज्जैन (15.10/15.25) एवं देवास 16.03/16.05) होते हुए सोमवार को 18.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के ठहराव, कोच कंपोजिशन, मार्ग, इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

उज्जैन-चित्तौडग़ढ़-उज्जैन पैसेंजर २० को निरस्त

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत नामली से धौसवास के मध्य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस हेतु लिए गए ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 09331/09332 उज्जैन-चित्तौडग़ढ़-उज्जैन पैसेंजर का परिचालन निरस्त किया गया है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत नामली से धौसवास(किमी 360.799 से किमी 372.595 तक) के मध्य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस खंड पर ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने से पूर्व 20 मार्च, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल द्वारा नव दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया जाएगा।

किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए 20 मार्च, 2024 को धौसवास-नामली के मध्य रेल पथ से दूरी बनाकर रहें तथा आवागमन हेतु निर्धारित समपार फाटकों का ही उपयोग करें।

स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तार

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जो पूर्व में 29 मार्च तक नोटिफाई किया गया है, जबलपुर से प्रति शुक्रवार को इसका परिचालन 28 जून तक किया जाएगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल जो पूर्व में 30 मार्च तक नोटिफाई किया गया था, बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 29 जून तक चलेगी।

कुछ ट्रेन निरस्त

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मदार यार्ड में अजमेर-मदार के मध्य गाडी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट स्पेशल के अवपथन (पटरी से उतरने) के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है।

– 19 मार्च, 2024 को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर सिटी चित्तौडग़ढ़ स्पेशल।
– 20 मार्च, 2024 को चित्तौडग़ढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09602 वित्तौडग़ढ़ उदयपुर सिटी स्पेशल।
– 20 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19606 उदयपुर सिटी चित्तौडग़ढ़ स्पेशल।

वलसाड- हिसार स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वलसाड- हिसार के मध्य दोनों दिशाओंमें एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09091 वलसाड हिसार स्पेशल, 23 मार्च शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (05.03/05.05, शनिवार), रतलाम (06.45/06.55), मंदसौर (08.30/08.32), नीमच (09.18/09.20) एवं चित्तौडग़ढ़ (10.40/10.50) होते हुए शनिवार को 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092 हिसार बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 24 मार्च को हिसार से 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (19.20/19.30), नीमच (20.50/20.52), मंदसौर (21.42/21.44), रतलाम (23.15/23.25) एवं दाहोद(00.55/00.57, सोमवार) होते हुए सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

Share This Article