‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन

‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। 38 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस रविवार सुबह ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इलाज के बावजूद वह इस बीमारी से उबर नहीं पाईं।।प्रिया मराठे एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस और स्टैंड-अप कॉमेडियन थीं। उनका जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। वहीं उनका बचपन और पढ़ाई-लिखाई भी हुई। कॉलेज पूरा करने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने सबसे पहले मराठी सीरियल ‘या सुखानोया’ और फिर ‘चार दिवस सासूचे’ से टीवी डेब्यू किया।
इसके बाद उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में विद्या बाली का किरदार निभाया और फिर ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन में नजर आईं। प्रिया को असली पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली।
इसके अलावा, वह सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ज्योति मल्होत्रा के किरदार में 2012 में दिखीं।उनके अन्य टीवी शोज़ में ‘तु तिथे मी’, ‘भागे रे मन’, ‘जयस्तुते’ और ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ शामिल हैं। उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा सतीश की भूमिका के लिए भी याद किया जाता है। प्रिया मराठे ने साल 2012 में शंतनु मोगे से शादी की थी।