स्वीमिंग कॉस्टयूम और कैप देकर किया वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान

माधव तैराकी ग्रुप ने किया आयोजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्री माधव क्लब में माधव तैराकी ग्रुप द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वीमिंग कैप, स्वीमिंग गॉगल, स्वीमिंग कॉस्टयूम, सपोर्टर एवं स्वीमिंग बैग आदि उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ डॉ. सुधीर गवारीकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज गुप्ता, होम्योपैथिक डॉ. तरण तारण खालसा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश सोनकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चौरसिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जूजूर हुसैन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक जैन का सम्मान तैराकी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल बाहेती की अध्यक्षता में किया गया।
संचालन अरविंद जैन ने किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील कछवाय ने कहा कि ईश्वर ने मानव की रचना की एवं उनके स्वस्थ्य रहने की जिम्मेदारी पृथ्वी पर चिकित्सकों को दी। इसलिए सभी चिकित्सक अपना धर्म नि:स्वार्थ रूप से निभाते हुए मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर डॉ. गवारीकर ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य रूप से व्यायाम करना चाहिए। आभार व्यक्त करते हुए डॉ. संदीप चौरसिया ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व सचिव कैलाश माहेश्वरी, अजीतसिंह ठाकुर, रोटेरियन रवि लंगर, अशोक जोशी, आनंद अग्रवाल, आनंद गेहलोत, रीतेश घारीवाल, विष्णु गोयल, प्रदीप सोमानी, राकेश दीक्षित, वी.के. गोयल, प्रकाश मोटवानी, हेमंत मीणा आदि सदस्य मौजूद थे।