छिंदवाड़ा में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर शव निकालने पड़े।घटना सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाट परासिया की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। छिंदवाड़ा CSP अजय राणा ने बताया कि हादसे में एक बच्चे, महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई है।
घायल धीरज ढोके ने बताया कि वह नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह सोमवार को कार से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। उनकी कार में 3 लोग थे।परिचित सज्जू सूर्यवंशी ने बताया कि दिनेश उईके (32) कपुरदा माता मंदिर दर्शन के लिए परिवार के साथ जाने वाले थे। इसलिए रविवार रात को उन्होंने पड़ोसी से कार ली थी। वह पत्नी कंचन उईके, 8 महीने की बेटी और कंचन की बुआ की बेटी के साथ सुबह मंदिर रवाना हुए थे।
छिंदवाड़ा से 17 किमी दूर घाट परासिया के पास सामने से आ रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से टक्कर से हो गई। टक्कर में दिनेश ने मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कंचन और उसकी बुआ की बेटी की हालत गंभीर है, उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।सज्जू ने बताया कि दिनेश परिवार के साथ बाहर से आकर छिंदवाड़ा के रोहना खेह गुरैया में रह रहा था। जायसवाल पोल्ट्री फॉर्म में काम करता था। पुलिस का कहना है कि छिंदवाड़ा के रहने वाले दिनेश और महाराष्ट्र के निवासी की आपस में गाड़ियां भिड़ीं है। दोनों के परिवार अभी नहीं आए हैं। उनके बारे में जानकारी सूचना दी जा रही है।