भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल

By AV NEWS

बाइक को बचाने की कोशिश में बस पलटी…

मुंबई।महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां बाइक को बचाने की कोशिश में बस पलट गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई. बस दरअसल नागपुर से गोंदिया जा रही थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक बाइक आ गई. बाइकसवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.

राहगीरों ने अधिकारियों को सतर्क किया, जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास जारी है. पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share This Article