ऐसे हालत में सांदीपनि स्कूल के विद्यार्थी कैसे बनेंगे कृष्ण

शिक्षक न तो पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं और न ही व्यवस्थाओं को सुधारने में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जीवाजीगंज उमावि के विद्यार्थी जूझ रहे तमाम समस्याओं से, जिम्मेदारों की चौखट से सिर्फ निराशा हाथ लगी
अक्षरविश्व न्यूज | उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में सांदीपनि स्कूल इसलिए स्थापित किए है ताकि यहां सर्वसुविधाओं के बीच पढ़-लिखकर विद्यार्थी भगवान श्रीकृष्ण की तरह बनकर समाज में पहुंचे। लेकिन जीवाजीगंज सांदीपनि विद्यालय को देखकर ऐसा नहीं लगता कि सरकार की मंशा पूरी होगी। यहां पदस्थ शिक्षक न तो पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं और न ही व्यवस्थाओं को सुधारने में।
सांदीपनि जीवाजीगंज उमावि के विद्यार्थी तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं। शिक्षकों द्वारा पढ़ाई नहीं कराना, शौचालयों-क्लास रूम में गंदगी सहित कई मूलभूत सुविधाओं का यहां अभाव है। यहां के शिक्षकों ने सुविधाओं में बढ़ौत्तरी के लिए संभाग आयुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अचरज यह है कि उन्हें कहीं से भी राहत नहीं रही।
यह समस्याएं भी
कक्षा 11 वीें में संस्कृत विषय नहीं मिलता, क्योंकि शिक्षक नहीं है।
गणित शिक्षक की मनमानी से परेशान इस साल भी कई प्रतिभावान बच्चों ने स्कूल छोड़ा।
स्कूल परिसर में गंदगी, घास उगी है। शौचालयों में गंदगी का अंबार।
शिकायत पर शिक्षक एफआईआर व पढ़ाई में नुकसान की धमकी देते है।
स्कूल प्रांगण में धार्मिक आयोजनों पर शिक्षकों का विरोध रहता है।
(संभाग आयुक्त को प्रेषित शिकायत के मुताबिक)
ये शिकायतें दर्ज हैं सीएम हेल्पलाइन में
अमन- बिजली बोर्ड करंट मार रहे, बैठने की व्यवस्था नहीं
रिजवान- गणित के शिक्षक पाल स्कूल में बोर्ड पर नहीं पढ़ाते। कॉपी में पढ़ाते हैं। जिससे सभी बच्चों को समझ नहीं आता।
विशाल चौधरी- ब्लाक लेवल स्पर्धा में अच्छा खेलने के बाद भी उसका चयन नहीं हुआ। भेदभाव किया जा रहा है।
समीर- क्लास रूम में आकर शिक्षक नहीं पढ़ाते। खास विद्यार्थियों को अलग से पढ़ाते हैं।
मुस्कान उचाडिय़ा- छत टपक रही है, बारिश में गीली दीवारों में करंट आता है।
तरुण पांचाल- गणित के शिक्षक सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नहीं पढ़ाते।
अमीन अली- क्लास रूम में बिजली तार खुले हैं। किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
रोशन पवार- समय पर क्लास नहीं लग रही। पढ़ाई भी नहीं होती। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को ज्यादा समस्या।
जांच करवा रहे हैं
स्कूल संबंधित शिकायतें हमारे संज्ञान में आई हैं। डीपीसी जांच कर चुके हैं और टीम बनाकर शिकायतों की विस्तृत जांच करवा रहे हैं।-आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
स्कूल परिसर में गंदगी, घास उग आई है। वर्षों से सफाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ताओं ने फोटो के साथ संभागायुक्त को स्कूल की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है।