मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुलाकात संसद भवन में हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री का 11 फरवरी को झाबुआ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है।दिल्ली में सीएम यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
झाबुआ में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।मुख्यमंत्री सोमवार को ही भोपाल लौट आएंगे।