नई समिति की पहली बैठक दोपहर बाद
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर प्रबंध समिति की नई गठित समिति की पहली बैठक में लड्डू। प्रसाद दोबारा शुरू करने सहित कुछ प्रस्तावों पर सहमति बनने की आम जवान है।
बैठक आज अपराह्न 3 बजे से होगी, जिसमें मंदिर की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों से संबंधित फैसले किए जा सकते हैं। मंदिर परिसर में महाकाल मंदिर की तरह ही लड्डू प्रसाद विक्रय करने के प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है। इस बार समिति यह काम खुद करेगी। इससे मंदिर की आय भी बढ़ेगी। बैठक में नए सदस्य यशवंत पटेल, रमेश वर्मा और प्रबंधक अभिषेक जैन शामिल रहेंगे।
वेडिंग डेस्टिनेशन पर भी होगा मंथन
मंदिर परिसर में अनेक लोग शादियां करने भी आते हैं। यहां बिना कुंडली मिलाए शादी की तारीख तय की जाती है। इसके लिए पाती के लगन लिखे जाते हैं। इस कारण मंदिर परिसर में ही विवाह का क्रेज भी लोगों में बढ़ता जा रहा है। परिसर को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है। चांदी के सिक्कों के विक्रय पर भी प्रस्ताव में विचार किया जा सकता है।