चार मकानों के ताले तोड़, दो जगह से उड़ाया माल

By AV NEWS

हाटकेश्वर डिजायर कॉलोनी में बदमाशों का धावा, चौकीदार होने के बाद भी वारदात को दिया अंजाम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नीलगंगा थाना क्षेत्र में दाउदखेड़ी मार्ग की हाटकेश्वर डिजायर कॉलोनी में रात को चोरों ने एक साथ चार मकानों के ताले तोड़े। दो जगह से नकदी, आभूषण समेत बाइक भी ले गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो उसमें रात 3 बजे करीब चार-पांच बदमाश दिखाई दिए।

पहली वारदात राजू लोधी के यहां हुई है। मकान सूना था। बदमाश यहां ताला तोड़कर घुसे और बदमाशों ने यहां पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया। आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी व अन्य कीमती सामान चुराया। इसके बाद घर के आंगन में रखी लोधी की बाइक भी ले गए। बदमाश लाखों का माल ले गए। दूसरी वारदात वहीं रहने वाली प्रियंका नामक महिला के यहां की। यहां से बदमाशों ने टीवी व अन्य सामान चुराया। जबकि इसी कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक व एक खाली मकान में भी घुसे पर कुछ ले जा नहीं पाए। नीलगंगा थाना एसआई रवींद्र कटारे ने बताया कि रात को कॉलोनी में चौकीदार भी था तथा कैमरे के फुटेज में चार से पांच बदमाश दिखे है।

चेन चुराने वाले महिला-पुरुष गुना में पकड़ाए, पुलिस लेने गई

पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स के नाम से शॉप संचालित करने वाले प्रमोद जैन के यहां हुई चोरी में महिला व पुरुष का पता चल गया है। दोनों गुना में वारदात करते पकड़ाए, जिन्हें लेने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। पटनी बाजार में शुक्रवार की दोपहर महिला व पुरुष ने खरीदारी के बहाने सुनार के यहां से चार-पांच सोने की चेन चुराई व बाइक से दोनों फरार हो गए थे। इसकी शिकायत सुनार ने खाराकुआं थाना पुलिस कोकी थी।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज व बिना नंबर की बाइक का पता लगाने में जुटी थी। इस बीच दोनों के गुना पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली। उज्जैन से दोनों गुना पहुंचे थे व वारदात करते धरा गए। चोरी करने वाली महिला का नाम शहनाज बानो पति स्व. मोहम्मद नसीम 45 साल व साथी साजिद पिता अहमद अली 38 साल सामने आया है। धामपुर बिजनौर उत्तरप्रदेश के निवासी है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया टीम दोनों को लेने के लिए रवाना हो गई है।

गोदाम से सोयाबीन चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

वेयर हाउस और ट्रक से गेहूं, सोयाबीन चुराने वाला गिरोह को नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ा है। पांच आरोपियों में एक खरीदार है। गिरोह के दो सरगना होशंगाबाद के निवासी बताए गए है। इंदौर रोड निनौरा क्षेत्र में स्थित वेयहाउस से नवंबर में 9 क्विंटल गेहूं चोरी की घटना सामने आई थी। इसमें पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदुओं पर काम कर रही थी, क्योंकि नानाखेड़ा के अलावा घट्टिया व माकड़ौन थाना के वेयर हाउस से भी इसी तरह गेहूं चोरी हुआ था। इसमें एसपी सचिन शर्मा ने टीम गठित की थी।

टीम में थाना प्रभारी कमल निगवाल, सहायक उपनिरीक्षक सतीश नाथ, पीयूष मिश्रा, अनिल आर्य, मुकेश मालवीय व अन्य थे। मुखबिर की सूचना पर निनौरा निवासी विजय पिता दिनेश को पकड़ा तो उसने साथी धार के शेखर पिता समुंदर निवासी सेठीनगर, चंचल पिता संतोष चावड़ा निवासी नागझिरी व अनिल पिता भंवरलाल निनौरा के नाम बताए। इनसे पूछताछ करने पर चोरी का गेहूं खरीदने वाले रामकिशन राय निवासी बंगाली कॉलोनी का पता चला। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है।

ट्रेन और स्टेशन पर वारदात… चोरों ने यात्रियों को निशाना बनाया, हजारों का सामान उड़ाया

उज्जैन। ट्रेन और स्टेशन पर चोरों ने यात्रियों को अपना निशाना बनाया है। चार अलग-अलग वारदात में बदमाशों ने यात्रियों का सामान उड़ा दिया है।

पर्स चोरी

दुर्गा कॉलोनी उज्जैन निवासी प्रमोद शर्मा जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल जाने के लिए पत्नी के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश उनकी पत्नी का पर्स चोरी कर ले गए। पर्स में नगद रुपए, मोबाइल और अन्य सामान था।

ट्रॉली बैग चुराया

देवास निवासी सिद्धार्थ रविकांत मिश्रा भगत की कोठी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान चोर उनका ट्राली बैग चुराकर ले गए। बैग में सोने की चेन और 18 हजार रु. नगद थे।

मंगलसूत्र झपटा

बहादुरगंज उज्जैन निवासी राधा पति बिहारीलाल पाटीदार सीहोर जाने के लिए भोपाल की ट्रेन में सवार हो रही थी। तभी किसी बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया।

जेब से निकाला मोबाइल

कैलाश रामसिंह अहिरवार सागर निवासी उज्जैन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी ने उनकी जेब से मोबाइल चुरा लिया। सभी मामलो में जीआरपी प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Share This Article