Advertisement

शहर में अभी एक दिन छोड़कर जल प्रदाय

उज्जैन। भूखी माता क्षेत्र में पीएचई की बायपास पाइप लाइन बिछाने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में शहर में पेयजल की समस्या कुछ दिन और बरकरार रहने वाली है। मंगलवार को शहर के नए हिस्से दक्षिण क्षेत्र में जल प्रदाय में कम दबाव से जलप्रदाय किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भूखी माता क्षेत्र में क्षतिग्रस्त 800 एमएम वाली पाइप लाइन से सप्लाय शुरू नहीं होने तक शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाएगा। पीएचई के अधिकारियों का कहना है कि लाइन बिछाने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जल संसाधन विभाग का अमला भी कान्ह डायवर्सन की लीकेज पाइप लाइन स्थल पर हुए गड्ढे के भराव में जुटा रहा।

बताया जा रहा है कि इन्हें भी यह काम पूरा करने में और वक्त लगेगा। बता दें कि शुक्रवार रात को भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन की लीकेज पाइप लाइन के कारण पीएचई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर में पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई थी।

Advertisement

Advertisement

Related Articles