जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचा तूफान भाइयों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई की। मामलों के निपटारे के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयसिंहपुरा निवासी द्रोपदी बाई ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन का निर्माण कराया जा चुका है । जिसकी 2 किस्तें उन्हें प्राप्त भी हो चुकी है, किंतु निर्माण के 1 वर्ष के पश्चात भी उन्हें तीसरी व अंतिम किस्त प्राप्त नहीं हो पाई है ।

झारड़ा तहसील के ग्राम मकलाखेड़ा निवासी तूफान सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी पैतृक संपत्ति पर उनका व उनके भाइयों का मकान बना हुआ हैं, किंतु उनके भाइयों द्वारा उनके मकान का सामान बाहर निकालकर मकान पर कब्जा कर लिया है। महाशक्ति नगर के पूनम चंद्रपाल व अन्य निवासियों ने आवेदन दिया कि उनकी गली में एक व्यक्ति द्वारा रोड पर 3 फुट आगे निकलकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे रहवासियों को गली से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बेट-बहू ने कब्जा किया

तराना तहसील के ग्राम बघेरा निवासी गोवर्धनलाल ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र व बहू द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, तथा उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है, उन्हें मानसिक रुप से भी प्रताडि़त किया जा रहा है। इस पर एसडीएम तराना को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

नामांतरण नहीं हुआ

पिपलीनाका निवासी जगदीश नाथ ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा एक व्यक्ति से मकान क्रय किया गया। किंतु निर्धारित समय बीत जाने के उपरांत भी उनका नामांतरण नहीं हो पाया है। जिस पर नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

close