पति ने पीट-पीटकर पत्नी को किया अधमरा, कई जगह चोट के निशान

मायके वालों ने उज्जैन से इंदौर लाकर अरबिंदो हॉस्पिटल में करवाया भर्ती
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। महिला का मायका इंदौर में है। उसे गंभीर हालत में उसके मायके पक्ष के लोग इंदौर लाए और अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला सानू की उज्जैन के रहने वाले संदीप माली से शादी हुई थी। उनकी एक बच्ची भी है। विवाह के बाद से ही संदीप पत्नी सानू के साथ मारपीट करता था। 9 सितंबर को संदीप माली ने सानू को लात-घूंसों, कुर्सी और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जानकारी लगने पर पीडि़ता के चाचा जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। वे सानू इंदौर लेकर आए। डॉक्टरों ने जब यहां चैकअप किया तो पीडि़ता के शरीर में गंभीर चोटें होने पर बाणगंगा पुलिस को सूचना दी। पीडि़ता के हाथ में फ्रैक्चर है और अंगुलियां भी टूट गईं।
पूर्व पार्षद मामा के नाम से देता था धमकी
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में सानू ने बताया कि उसके मामा ससुर उज्जैन में पार्षद रह चुके हैं। उनके नाम से संदीप अपने ससुराल के लोगों को धमकाता था। संदीप की हरकतों से परेशान होकर उसके मामा ने भी परिवार से दूरी बना ली थी। इधर, पीडि़ता के मायके वालों ने इंदौर में संस्था न्याय साथी की फाउंडर एडवोकेट डॉ. रूपाली राठौर से संपर्क किया तो उन्होंने पीडि़ता के मायके वालों को विधिक सहायता उपलब्ध करवाई है। फिलहाल नागझिरी थाने में केस दर्ज नहीं हुआ है।









