उज्जैन। चरित्र शंका में एक व्यक्ति ने पत्नी का लट्ठ से सिर फोडक़र हत्या कर दी और स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक विवाद में दो बेटों के सिर से माता पिता का साया उठ गया। महिदपुर रोड पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि श्यामूबाई पति शंभू सिंह 35 वर्ष निवासी सिंगदेवला पर पति चरित्र शंका करता था। शनिवार को दोनों के बीच किचन में विवाद हुआ। इस दौरान उनके बेटे अंकित व युवराज सो रहे थे। आवाजें सुनकर युवराज नींद से जागा तो शंभू ने उसे हाथ पकडक़र घर से बाहर निकाल दिया और श्यामूबाई के सिर पर लट्ठ से हमला किया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी। शंभू दरवाजा खोलकर खेत की तरफ चला गया।
शोर सुनकर अंकित नींद से जागा उसने आसपास के लोगों को मां के घायल होने की सूचना दी। महिदपुर रोड थाना प्रभारी सिंगदेवला ने श्यामूबाई को अस्पताल पहुंचाया और शंभू की तलाश शुरू की। उसे तलाशते हुए तूफान के खेत के पास पहुंचे तो देखा शंभू पेड़ पर फंदे पर लटका था। उसे नीचे उतारा तब तक शंभू की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस शव को अस्पताल पहुंचाती तब तक सूचना मिली कि श्यामूबाई ने भी दम तोड़ दिया। टीआई मदनलाल पंवार ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है।