गैस की टंकी भभकने से पति-पत्नी सहित बेटा झुलसा

सुबह 5 बजे चाय बनाने के दौरान हुई घटना, अस्पताल में भर्ती कराया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नीमनवासा के समीप गलपुरा में शनिवार की सुबह 5बजे के लगभग गैस टंकी भभकने से पति-पत्नी सहित डेढ़ वर्षीय पुत्र झुलस गए। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गलपुरा निवासी छोटूराम पिता संग्रामसिंह उम्र २४ वर्ष की पत्नी पूजा उम्र २३ वर्ष सुबह उठी और 5 बजे के लगभग चाय बनाने के लिए गैस चालू किया। इसी दौरान अचानक गैस लिकेज होने के कारण जोरदार धमाका हुआ। इससे मकान की एक दीवार भी धराशायी हो गई।
आग की लपटों में छोटूराम, उसकी पत्नी पूजा और डेढ़ वर्षीय पुत्र रियांश झुलस गए। धमाका एवं दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और इसके बाद तीनों को जिला चिकित्सालय ले गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।








