उर्दूपुरा चौराहे पर मारवाड़ी माली समाज के पति-पत्नियों ने जमकर खेली होली

शीतला सप्तमी के अवसर पर विगत 200 वर्षों से चली आ रही परंपरा निभाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शीतला सप्तमी के अवसर पर श्री मारवाड़ी माली समाज उर्दूपुरा के तत्वावधान में उर्दूपुरा चौराहे पर होली का आयोजन किया गया। इस होली की खासियत यह रही कि समाज के नव विवाहित जोड़ों सहित वरिष्टों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर होली खेली। श्री मारवाड़ी माली समाज में यह परंपरा विगत 200 वर्षों से चली आ रही है।
मारवाड़ी माली समाज के सांस्कृतिक मंत्री मनोहर गेहलोत ने बताया कि समाज के अध्यक्ष लीलाधर भाटी बस वाले के मार्गदर्शन में शाम 5:30 बजे से पति-पत्नी की होली की शुरुआत हुई। इस अवसर पर 10 वरिष्ठ एवं 30 युवा जोड़े द्वारा होली खेली गई। शीतला सप्तमी पर आयोजित होने वाले इस रंगारंग होली पर्व को देखने के लिए दूर-दूर से समाज के लोग आते हैं।
इस अवसर पर अन्य समाज के लोगों पर रंग गुलाल नहीं डाला जाता है। इस आयोजन में रमेश सांखला, जगदीश देवड़ा, सुरेश भाटी, विनोद दग्दी, गजेंद्र मारोठिया, नितिन गेहलोत, गजेंद्र बागड़ी, परमानंद दग्दी अश्विन परिहार, अमन सांखला आदि का विशेष सहयोग रहा।