सेवाधाम आकर अभिभूत हूं: एसपी

13 दिवसीय श्रीगुरुदेव सर्वांगीण सुसंस्कार सेवा शिविर का आयोजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सेवाधाम आश्रम में विश्व दिव्यांगजन दिवस और अंकित ग्राम के परोक्ष समाजसेवी अंकित गोयल की 33वीं पुण्यतिथि पर 13 दिवसीय श्रीगुरुदेव सर्वांगीण सुसंस्कार सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी प्रदीप शर्मा, आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, कांता गोयल और ह.भ.प. कविता येनुरकर ने सद्गुरु रणछोड़दास महाराज, संत तुकड़ो महाराज और अंकित गोयल के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि एसपी शर्मा ने कहा, विश्व दिव्यांगजन दिवस के आयोजन में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। यहां के दिव्यांगजनों का उत्साह और आत्मनिर्भरता देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। विशेष बच्चों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प भेंट को मैं घर ले जाने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने सुधीर भाई गोयल की मानव सेवा को अतुलनीय बताते हुए कहा यह कार्य कल्पना से परे है और अगली बार मैं यहां पूरे दिन के लिए आऊंगा। मुख्य अतिथि का मालवी पगड़ी और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सद्गुरु स्वाध्याय मंदिर, आनंद करूणालय, हेम वज्र विश्रांति गृह, सत्यवती महिला प्रकल्प और डिडवानिया रतनलाल अवेदना केंद्र में निवासरत दिव्यांग बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की गई।