Advertisement

मां बिजासन को नमन कर त्यागा शरीर

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छत्री चौक क्षेत्र स्थित मां बिजासन मंदिर में एक बंदर ने मंदिर में प्रवेश कर माता की प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम किया और वहीं अपने प्राण त्याग दिए। इस दृश्य का वीडियो और एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मंदिर में नियमित रूप से पूजन-अर्चन करने वाले श्रवण कुमार उज्जैनिया के अनुसार, यह घटना 6 अप्रैल की है। उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन वे मंदिर में पूजन की तैयारियों में व्यस्त थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तभी पास में रहने वाले एक लडक़े ने आकर बताया कि एक बंदर मंदिर के भीतर माता जी के सामने बैठा है। जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि बंदर मूर्छित अवस्था में दंडवत मुद्रा में प्रतिमा के सामने पड़ा था। पानी पिलाकर और हिलाकर देखने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद उसे मृत मानकर मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बंदर को पहले कभी मंदिर परिसर में नहीं देखा गया था। उनका मानना है कि वह माता का सच्चा भक्त था, जिसने जीवन के अंतिम क्षण मां के चरणों में बिताए। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।

 

मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया। घटना से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग इसे आस्था से जोडक़र एक अलौकिक घटना मान रहे हैं। गौरतलब है कि इसी प्रकार की घटना दस साल पहले भी मंगलनाथ मार्ग स्थित हनुमानजी के मंदिर पर घटित हुई थी। तब भी क्षेत्र के लोगों ने इसे एक चमत्कार माना था।

Advertisement

Related Articles