Monday, June 5, 2023
Homeखेल जगतICC की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में एक भी भारतीय शामिल नहीं

ICC की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में एक भी भारतीय शामिल नहीं

टी-20 वर्ल्डकप 2021 खत्म हो गया है. कप पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमाया. मैच खत्म होने का बाद आईसीसी ने टी-20 वर्ल्डकप की बेस्ट टीम का चयन किया है. आईसीसी ने अपनी टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया है. आईसीसी की बेस्ट-11 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, ये भारतीयों के लिए बुरी खबर है.
 
इन्होंने बनाई टीम
ICC के पैनल में इयान बिशप, शेन वॉटसन, नताली जर्मनोस, पत्रकार लॉरेंस बूथ और पत्रकार शाहिद हाशमी शामिल थे, जिन्होंने आपसी सहमति के साथ इन खिलाड़ियों का चयन टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए किया।
ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
डेविड वार्नर, जोस बटलर, बाबर आजम (कप्तान), चरित असलंका, एडेन मार्करम, मोइन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नॉर्त्या।
12वां खिलाड़ी – शाहीन शाह अफरीदी
 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!