चरक अस्पताल में ICU शुरू

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला चिकित्सालय को चरक अस्पताल में शिफ्ट करने के क्रम में आईसीयू को शिफ्ट कर दिया गया है। अब गंभीर मरीजों का यहां उपचार होगा।

जिला चिकित्सालय भवन को तोडक़र यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण प्रस्तावित है। इसी के चलते जिला अस्पताल परिसर के भवनों में लगने वाले ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड आदि को चरक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां आईसीयू, पीएम रूम, जेल वार्ड खाली नहीं हुए थे।

आज से आईसीयू को चरक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को चरक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू हो गया है। सुबह सिविल सर्जन ने यहां पहुंचकर आईसीयू की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Share This Article