Sunday, December 10, 2023
HomeकरियरIdeal Resume: मॉडर्न नियोक्ताओं को इम्प्रेस करेगा ऐसा रिज्यूमे 

Ideal Resume: मॉडर्न नियोक्ताओं को इम्प्रेस करेगा ऐसा रिज्यूमे 

एक नियोक्ता ज्यादातर समय व्यस्त रहता हैं। उन्हें आदर्श बायोडाटा/रिज्यूमे/CV चुनने से पहले ढेर सारे बायोडाटा को मैनेज करने की जरुरत होती है। जॉब अप्लीकेशन को देखते समय सभी ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमनेट्स की अपनी अलग-अलग पॉलिसीस होती हैं। जॉब सीकर्स को ये ध्यान रखने की जरुरत है कि मॉडर्न नियोक्ताओं को रिज्यूमे में क्या चाहिए। 

अच्छा रिज्यूमे पसंदीदा नौकरी पाने के लिए कितना जरुरी है यह हम सब जानते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि मॉडर्न विचार रखने वाले नियोक्ताओं को इम्प्रेस करने के लिए रिज्यूमे कैसा होना चाहिए। 

Ideal Resume: आपका रिज्यूमे कैसा होना चाहिए?

  1. करियर का फ्लो: आपने पहले कहाँ और कितनी समय काम किया ये जानना नियोक्ता के लिए जरुरी है। वह देखते है कि आप एक जगह कितने समय टिके रहें। अगर आप ने कम समय में ही अपनी नौकरियां छोड़ी होंगी तो यह उनका आप पर विश्वास कम करेगा। 
  2. कस्टमाइस रिज्यूमे: सेरिज्यूमे जॉब डिस्क्रिप्शन के अनुरूप होना चाहिए। इसमें स्पष्ट रूप से अनुभव, एजुकेशन, स्किल्स और अवार्ड्स बताई जानी चाहिए जो नौकरी के आवेदन से संबंधित हों। अगर आपके रिज्यूमे में रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से फीचर न हो तो नियोक्ता आपको इम्पोर्टेंस नहीं देगा। 
  3.  भाषा पर करें फोकस: रिज्यूमे में बहुत भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। आपकी भाषा जितनी सरल होगी, उतना ही सामने वाले के लिए उसे समझना आसान होगा।  रिज्यूमे को थर्ड पर्सन में लिखने की कोशिश करें।  I, MY, YOU, YOURS जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें।
  4. फॉर्मेट: रिज्यूमे फ्रेम करते समय उसके स्ट्रक्चर का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। रिज्यूमे की शुरुआत समरी या ऑब्जेक्टिव के साथ करें। उसके बाद वर्क एक्सपीरियंस या एजुकेशन क्वालिफिकेशन लिखें। फिर अपनी अन्य स्किल्स, इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट का जिक्र करें।
  5. सच बोलें: रिज्यूम में केवल नौकरी पाने के लालच में ऐसी बातें या ऐसे एक्सपीरियंस वगैरह न लिख दें जिन पर बात करने पर आपकी सच्चाई सामने आ जाए। बेहतर होगा आप जो हैं, वही दिखाएं।
  6. हॉबीज को सोच समज कर लिखें: हॉबीज के नाम पर भी कुछ भी न लिख दें। डांसिंग और सिंगिंग तो बिकुल भी नहीं। इस बात के लिए तैयार रहें कि आप जो भी हॉबी लिखेंगे उस पर आगे बात हो सकती है और आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं होगा तो इम्प्रेशन खराब हो जाएगा। 
  7. रेज्यूमे का आकार: अच्छा रेज्यूमे केवल एक पेज का होता है। केवल तभी दूसरे पेज पर जाएं यदि आप यह महसूस करते हैं कि बहुत अधिक महत्वपूर्ण जानकारी पहले पेज तक में नहीं आ पा रही है।
  8. AI टूल का यूज़ करें: ChatGPT जैसे एआई टूल एक अच्छा रिज्यूमे बनाने में काफी मदद कर सकते हैं। चाट बॉक्स में डिटेल्स डाल कर रिज्यूमे का कंटेंट जेनेरेट करें फिर कॉपी करके फॉर्मेट में पेस्ट करें।
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर