IDFC First Bank Q4 Results: 9.8% बढ़ी कंपनी की शुद्ध ब्याज आय लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

IDFC First Bank Q4 Results: 9.8% बढ़ी कंपनी की शुद्ध ब्याज आय लाल निशान पर बंद हुआ शेयर First Bank Q4 Results, Dividend: BSE200 में शामिल दिग्गज प्राइवेट बैंक IDFC फर्स्ट बैंक ने वीकेंड में अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 58.01% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कंपनी की कोर ऑपरेटिंग इनकम में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. IDFC First Bank ने अपने निवेशकों के लिए 2.50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
IDFC First Bank Q4 Results: 9.8% बढ़ी कंपनी की शुद्ध ब्याज आय लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
Also read – Rajdoot कि सूरत फीकी करने launch हुई कंटाप लूक मे Royal Einfield hunter 350 Bike
IDFC First Bank Dividend: 0.25 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
IDFC First Bank की रेगुलेटरी
फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 2.50 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर पर 0.25 पैसे प्रति शेयर (2.50%) डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी की सालाना आम बैठक में कंपनी के शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹724 करोड़ की तुलना में ₹304 करोड़ रहा है. पूरे वित्त वर्ष के दौरान सालाना आधार पर 2,957 करोड़ रुपए से गिरकर 1,525 करोड़ रहा है.
IDFC First Bank Q4 Results: 9.8% बढ़ी कंपनी की शुद्ध ब्याज आय
31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में IDFC First Bank की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9.8% बढ़कर ₹4,907 करोड़ हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 4,469 करोड़ थी. मार्च तिमाही में माइक्रोफाइनेंस के पोर्टफोलियो को छोड़कर एसेट क्वालिटी बेहतर है. कंपनी का ग्रॉस NPA 1.87% और नेट NPA 0.53% रहा है. बैंक की ग्राहक जमा राशि 25.2% बढ़कर ₹2,42,543 करोड़ हो गई है. बैंक के लोन और एडवांसेज 20.4% बढ़कर ₹2,41,926 करोड़ हो गए
Also read – Fortuner जैसा फिल दिलाती है 26Km माइलेज वाली Mahindra XUV700 कार
IDFC First Bank Q4 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान IDFC First Bank का शेयर 2.19% या 1.48 अंकों की गिरावट के साथ 66.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 2.45% या 1.66 अंकों की गिरावट के साथ 65.99 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 86.10 रुपए और 52 वीक लो 52.46 रुपए है. इस साल बैंक के शेयर में 2.80% तक उछाल दर्ज किया जा चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में शेयर 1.70% और पिछले एक साल में 22.18% तक टूट चुका है.